Header Ads

ग्रामीण परिवहन योजना से लोगों को जोड़ने में विफल विकास मित्रों पर होगी कार्रवाई ..

शहर में बालू के अवैध कारोबार पर जिला पदाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को अविलंब छापेमारी प्रारम्भ करने एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 


- अन्तर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने का निर्देश.
- अवैध बालू कारोबार पर अंकुश एवं सड़कों के निर्माण में लायी जाएगी तेजी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज जिला सामान्य समिति की बैठक के डी.आर.सी.सी. भवन में जिला पदाधिकारी बक्सर राघवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहुत की गई. सर्वप्रथम हर घर नल का जल एवं गली नाली योजना की गहन समीक्षा की गई. गली-गली योजना की धीमी प्रगति पर जिला पदाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. सभी प्रखंडों को वरीय प्रभारी पदाधिकारी को आगामी शनिवार को अपने अपने प्रखंडों से गली नाली योजना की विस्तार से समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. 

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पत्र की समीक्षा की गई.  इस कार्य हेतु विकास मित्रों को लक्ष्य दिया गया था. संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले विकास मित्रों के विरोध अनुशासिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. शहर में बालू के अवैध कारोबार पर जिला पदाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को अविलंब छापेमारी प्रारम्भ करने एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डी.सी.एल.आर. बक्सर एवं डुमरांव को आपरेशन दखल-दहानी योजना की विस्तृत समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. दाखिल खारिज के कंप्यूटरीजाइशेन में त्रुटि के अविलंब ठीक कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने जानकारी दी कि, नलकूप मरम्मति हेतु राशि का आवंटन पंचायतों में करा दी गई है. अब नलकूपों की मरम्मति पंचायत स्तर से ही की जा सकेगी. आर.टी.पी.एस. काउंटरों की मरम्मति, रंग-रोमन करने एवं दीवाल लेखन के जरिए दी जाने वाली सेवाओं को प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया गया. अंतर्जातीय विवाह योजना को प्रवारित करने का भी निर्देश दिया गया. जन्म-मृत्यु निबंधन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बाढ़ एवं बारिश से क्षतिग्रस्त सभी सड़कों की मरम्मति संबंधित कार्यपालक अभियंतागणों को करवाने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर क्षतिग्रस्त सड़कों का मुआवना कर रख रखाव नीति के तहत संबंधित कार्यपालक अभियंता से  मरम्मति करवाने का निर्देश दिया गया. पंचायत स्तरीय शिक्षक नियोजन हेतु सभी 142 पंचायत में जगह एवं व्यक्तित चिन्हित कर समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण,अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.




















No comments