Header Ads

दो जगहों पर टूटी रेल पटरियां, घंटों बाधित रहा रेल परिचालन ..

बारे कला के समीप डाउन लाइन में रेल की पटरी चटक गई. पटरी चटकने से तकरीबन डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. तकरीबन 6 बजे  पटरी को दुरुस्त कर दिया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका. 

- चौसा-गहमर तथा भदौरा-दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के बीच टूटी पटरियां.
- डाउन रेलवे लाइन में फंसी रही कई ट्रेनें.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ठंड का असर अब रेल पटरियों पर भी तरह से पड़ने लगा है. मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े 4 बजे दानापुर मंडल के चौसा-गहमर रेलवे स्टेशन के बीच बारे कला के समीप डाउन लाइन में रेल की पटरी चटक गई. पटरी चटकने से तकरीबन डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. तकरीबन 6 बजे  पटरी को दुरुस्त कर दिया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका. 

दूसरी तरफ भदौरा रेलवे स्टेशन होम सिग्नल के पास सुबह 6: 32 बजे 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस गुजरने के पटरी टूट गई. रेलकर्मियों ने टूटी पटरी पर क्लैंप बांधकर 7:33 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल कराया. इसके बाद ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया गया. बताया गया कि, दिलदारनगर डाउन मेन लाइन में अनन्या एक्सप्रेस, लूप लाइन में पुणे पटना, मेमो पैसेंजर ट्रेन, मंडुवाडीह-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस पीछे के स्टेशनों पर खड़ी रही.



















No comments