गोविंद जायसवाल बने राजद के नगर अध्यक्ष ..
उन्होंने बताया कि उनकी लड़ाई शिक्षा, चिकित्सा तथा रोजगार को लेकर है. जो अनवरत चलती रहेगी. गोविंद ने बताया कि, शीघ्र ही बक्सर राजद नगर कमिटी में जुझारु कार्यकर्त्ताओं को जोड़ा जाएगा.
- युवा राजद नगर अध्यक्ष की निभा रहे थे जिम्मेदारी.
- कहा, नगर कमिटी में जोड़े जाएंगे जुझारु कार्यकर्ता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजसेवी तथा युवा राजद के नगर गोविंद जायसवाल को राजद का नगर अध्यक्ष बनाया गया है.
यह जानकारी देते हुए गोविंद जायसवाल ने बताया कि, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के मद्देनज़र उन्हें संगठन के पदाधिकारियों द्वारा यह उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसे बखूबी निभाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि, इसके पूर्व गोविंद जायसवाल युवा राजद के नगर अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि उनकी लड़ाई शिक्षा, चिकित्सा तथा रोजगार को लेकर है. जो अनवरत चलती रहेगी. गोविंद ने बताया कि, शीघ्र ही बक्सर राजद नगर कमिटी में जुझारु कार्यकर्त्ताओं को जोड़ा जाएगा जो बक्सर नगर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं और सभी धर्म-सम्प्रदाय के लोगो को आपस में जोड़कर रखे.
Post a Comment