Header Ads

समाहरणालय रोड गोलीकांड में छह नामजद ..

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि गोलीबारी क्यों की गई इस संदर्भ में पूछे जाने पर पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

-  14 नवंबर को मार दी गई थी गोली.
- अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  इसी महीने की 14 तारीख को नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय रोड के समीप हुए गोलीकांड में जख्मी संजय रावत के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज कराई गई है. पुलिस मामला दर्ज करते ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है. 

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार 14 नवम्बर को बाइक सवार अपराधियों ने नेहरु नगर के रहने वाले संजय रावत को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली 6 गोलियां मार दी थी. जिसके बाद जख्मी संजय रावत को पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया था. जख्मी संजय ने गोपी चौहान, छोटू चौहान, राजा रजक, कर्ण यादव उर्फ कौड़ी, प्रिंस मिश्रा समेत एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि गोलीबारी क्यों की गई इस संदर्भ में पूछे जाने पर पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.



















No comments