Header Ads

स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड का खुलासा, मोहनिया में दुकान की तिज़ोरी से मिला 14 किलो चांदी व सोने के जेवर ..

मनीष को गहने दिखाने शुरू कर दिए. इसी दौरान मनीष ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपट्टी पर रख दिया तथा पीछे से अन्य दो व्यक्ति भी पहुंच गए. उन सभी ने मिलकर पंकज को र0स्सियों से बांध दिया तथा मुंह पर भी पट्टी बांध दी. 
प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए एसपी
 - बक्सर में 22 अगस्त को हुई थी सोना लूट की घटना.
- मामलेमें सिम विक्रेता की गिरफ्तारी के बाद मिले थे सुराग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इसी वर्ष 22 अगस्त की अहले सुबह ठठेरी बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से हुए लूट कांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने चोरी किए गए गहनों के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मामले की छानबीन के दौरान यह सूचना मिली थी कि, मोहनिया के एक स्वर्णकार के यहाँ चोरी का माल बेचा गया है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से गहनों को बरामद करने में सफलता पाई है वहीं, इस मामले में दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया. 
घटनास्थल पर कागजी कार्रवाई पूरी करती जांच टीम




दरअसल, इसी वर्ष 22 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार मोड़ के समीप एक स्वर्ण दुकान से सोना-चांदी के गहनों की दुकान चलाने वाले पंकज वर्मा से उनके ही एक पूर्व परिचित मनीष वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 1 किलो सोना तथा अन्य गहने लूट लिए थे. पुलिस को दिए अपने बयान में पंकज वर्मा ने बताया था कि, दिलदार नगर के रहने वाले मनीष वर्मा उनके पूर्व परिचित थे तथा उनकी दुकान से  सात-आठ बार गहनों की खरीद कर चुके थे. घटना के दिन सुबह तकरीबन 7 बजे मनीष वर्मा ने उन्हें फोन किया तथा गहनों की खरीददारी करने की बात कही. जिसके बाद पंकज दुकान पर पहुंचे तथा उन्होंने मनीष को गहने दिखाने शुरू कर दिए. इसी दौरान मनीष ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपट्टी पर रख दिया तथा पीछे से अन्य दो व्यक्ति भी पहुंच गए. उन सभी ने मिलकर पंकज को रस्सियों से बांध दिया तथा मुंह पर भी पट्टी बांध दी. जिसके बाद वह आराम से एक किलो सोने के साथ-साथ अन्य गहनों को लेकर भागने में सफल रहे. 

बाद में पंकज ने उसने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया तथा दुकान का शटर खोलकर पुलिस के पास पहुंचा तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने घटना में इस्तेमाल सिम के विक्रेता को उठाया था, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया. 

मामले की जांच करते हुए पुलिस को जानकारी मिली कि, स्टूअर्ट गंज बाज़ार के कृतिका ज्वेलर्स के यहाँ चोरी के गहने बेचे गए है. जिसके बाद छापेमारी कर दुकान से प्रोदीपक कुमार वर्मा पिता शिवजी वर्मा, (जो कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला का रहने वाला है तथा वर्तमान में कोचस में रहकर सोने-चांदी का कार्य करता है) को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दुकान का मालिक विनोद सेठ भागने में सफल रहा.

पुलिस ने दुकान से 16 ग्राम सोने के जेवरात तथा 14 किलोग्राम चांदी बरामद की. पुलिस ने बताया कि दुकानदार चांदी के कागजात दिखाने में असफल रहा  है. मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब कांड में फरार अभियुक्त मदन सोनार एवं विनोद सेठ की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. 



















No comments