ट्रेन की चपेट में आए दंपत्ति, पत्नी की मौत, गंभीर हालत में पति रेफर ..
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जाने वाली सवारी ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से तेतरी देवी ट्रैक पर जा गिरी वहीं, उनको बचाने के क्रम में उनके पति भी गिर गए तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. जिसकी चपेट में आकर तेतरी देवी के घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उनके पति की दोनों टांगें कट गई हैं.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के चौसा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा.
- शादी समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर पहुंचे थे पति- पत्नी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं, उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के भरत नगर के रहने वाले अवधेश वर्मा (60 वर्ष) तथा उनकी पत्नी तेतरी देवी (55 वर्ष) चंदौली में किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे. 24 नवंबर को तिलक संपन्न हो गया था अब 28 नवंबर को शादी होने वाली थी. इसी बीच अवधेश वर्मा अपने कुछ रिश्तेदारों से मिलने के लिए सदर प्रखंड के हकीमपुर गांव पहुंच गए. जहां वह रिश्तेदारों से मुलाकात होने के पश्चात वापस वाराणसी के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे ताकि, वह पुनः चंदौली जाकर शादी समारोह में शामिल हो सकें. इसी क्रम में चौसा रेलवे स्टेशन पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जाने वाली सवारी ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से तेतरी देवी ट्रैक पर जा गिरी वहीं, उनको बचाने के क्रम में उनके पति भी गिर गए तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. जिसकी चपेट में आकर तेतरी देवी के घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उनके पति की दोनों टांगें कट गई हैं.
तकरीबन, 15 मिनट तक घायल अवस्था में ट्रैक पर पड़े रहने के बावजूद घायल व्यक्ति तथा उनकी पत्नी के शव को देखकर भी कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज यादव ने एंबुलेंस की व्यवस्था कराते हुए घायल को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचवाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि, घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
Post a Comment