बड़ी खबर: केंद्रीय कारा के सुरक्षाकर्मी को मारी गोली ..
इस फायरिंग में गेट पर तैनात गृह रक्षक मनु सिंह के पैर में गोली लग गई. गोली लगते साथी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला और घटना की सूचना तुरंत केंद्रीय कारा प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही कारा प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुरक्षाकर्मी का इलाज किया जा रहा है.
अस्पताल में इलाजरत सुरक्षाकर्मी |
- पैर में फंसी गोली सदर अस्पताल में इलाजरत
- कारा प्रशासन का दावा, दबाव बनाने के लिए कुख्यात के इशारे पर कराई गई घटना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर केंद्रीय का एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गया है. अपराधियों ने केंद्रीय कारा गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी है. घायल अवस्था में सुरक्षाकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह तकरीबन 5:15 बजे जेल के दक्षिण गेट पर तीन सैप जवान समेत 5 सुरक्षाकर्मी तैनात थे. उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में गेट पर तैनात गृह रक्षक मनु सिंह के पैर में गोली लग गई. गोली लगते साथी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला और घटना की सूचना तुरंत केंद्रीय कारा प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही कारा प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुरक्षाकर्मी का इलाज किया जा रहा है.
इस संदर्भ में कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, गोलीबारी की यह वारदात जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के इशारे पर किए जाने की संभावना है. उन्होंने बताया पहले भी जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जेल में बंद कुछ कैदियों ने अनशन की अफवाह उड़ाई थी. जब इससे बात नहीं बनी तो उनके ही कुछ साथियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.
उधर, घटना की जानकारी मिलते हैं एसडीपीओ सतीश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंच गए तथा घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहनता से जांच की. मामले को लेकर कारा प्रशासन द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. बता दें कि, इसके पूर्व भी जेल के सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार केंद्रीय कारा के उत्तरी गेट को आम लोगों के आवागमन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Jail prasasan ki kami hai
ReplyDelete