मुंबई हमले में शहीद जवानों की याद में अंखुआ ने लगाए पौधे ..
अँखुआ के संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि, लगाए पांचों पौधों को शहीद वीर जवानों का नाम दिया गया. उनकी वीरता इन वृक्षों के रूप में हमें देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगी.
- वीर शहीदों के नाम पर किया पौधों का नामकरण.
- मौके पर मौजूद रहे कई पर्यावरण प्रेमी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों संदीप उन्नीकृष्णन, हेमंत करकरे, विजय सालस्कर, अशोक कामटे और तुकाराम ओम्बले की 11वीं शहादत दिवस पर सामाजिक संगठन अँखुआ ने बक्सर के गोलंबर पार्क में पौधरोपण किया तथा इन पांचों शहीदों के नाम से एक-एक पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित इनके नामों के साथ अमर रहे के नारे लगाए गए.
ज्ञात हो कि, वर्ष 2008 में 26 नवम्बर को मुंबई आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हो गई थी. इसी हमले में फंसे कई लोगों की जान इन पांचों जवानों ने मिलकर बचाई थी. जिसमें ये पांचों जवान भी शहीद हो गए थे.
इस अवसर पर अँखुआ के संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि, लगाए पांचों पौधों को शहीद वीर जवानों का नाम दिया गया. उनकी वीरता इन वृक्षों के रूप में हमें देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगी.
पौधरोपण में गोलम्बर पुलिस चौकी के प्रभारी सरयू सिंह, मनोचिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्रा, शिक्षाविद ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, नसीम खान, ओमजी मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, राजीव रंजन, चंदन कात्यान, शिवम पाठक, नित्यानंद पाठक, मंटू सिंह, प्रहलाद शर्मा, वशिष्ठ पांडे व यातायात प्रभारी अंगद सिंह सम्मिलित हुए.
Post a Comment