Header Ads

पैक्स चुनाव को लेकर शुरु हुई नामांकन की प्रक्रिया ..

नामांकन को लेकर सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ तय समय से जुटने शुरू हो गई. अभ्यर्थियों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी.


- नामांकन के लिए बनाए गए हैं तीन काउंटर
- अभ्यर्थियों की लगी है अच्छी खासी भीड़

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में में 4 चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. नामांकन को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के समीप तीन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें तय समय से अभ्यर्थियों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, नामांकन को लेकर तीन काउंटर बनाए गए हैं. जिनमें कमरपुर छोटका नुआंव, करहंसी पांडेय पट्टी, जासो तथा नदांव पैक्स के लिए प्रतिनिधि भवन परिसर के कमरा संख्या एक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोहित कुमार की देखरेख में नामांकन संपन्न कराया जाएगा. वहीं, खुटहां, उमरपुर, सोनवर्षा, दलसागर, बरुना, पैक्स के लिए कल्याण भवन परिसर के कमरा संख्या तीन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार की देखरेख में नामांकन का कार्य कराया जाएगा. साथ ही महदह, जगदीशपुर, चुरामनपुर, अहिरौली, पैक्स के लिए ई-किसान, भवन परिसर में कमरा संख्या दो में प्रखंड कृषि पदाधिकारी योगेंद्र कुमार के देखरेख में नामांकन का कार्य संपन्न होगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि, नामांकन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से 1 हज़ार रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से 500 रुपये का शुल्क निर्धारित है. 

दूसरी तरफ नामांकन को लेकर सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ तय समय से जुटने शुरू हो गई. अभ्यर्थियों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी. बताया गया कि, मंगलवार को इटाढ़ी में अध्यक्ष पद के लिए 32 आवेदन प्राप्त हुए वहीं, कार्यकारणी सदस्य के लिए 21 आवेदन मिले. बक्सर में भी अध्यक्ष पद के लिए 33 तथा  कार्यकारिणी सदस्य के लिए 21 आवेदन दिए गए.



















No comments