Header Ads

चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद की बैठक में डीएम ने की कार्यों की सराहना ..

चाइल्ड लाइन संबंधित बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा प्रदान कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चाइल्ड लाइन के द्वारा विद्यालय भ्रमण आंगनबाड़ी केंद्रों के भ्रमण प्रचार-प्रसार एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता रहता है.

-  कहा, और भी लगन से कार्य करें कार्यकर्ता.
- 1 अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2019 तक के कार्यों पर हुई चर्चा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद की बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी को चाइल्ड लाइन के निदेशक हरि सिंह के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक निदेशक, परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहित सभी उपस्थित सदस्यों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ 1 अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2019 तक के कार्य प्रतिवेदन को भी चाइल्ड लाइन द्वारा प्रस्तुत किया गया.

इस दौरान चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि, चाइल्ड लाइन के द्वारा 24 घंटे राष्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त टेलीफोन सेवा 1098 के द्वारा कार्यकर्ता मुसीबत में फंसे जरूरतमंद बच्चों के पास पहुंचकर उपलब्ध संसाधन के साथ सहायता एवं संरक्षण प्रदान करते हैं. यह सेवा बक्सर में एक जनवरी 2013 से ही कार्यरत है. इसके अतिरिक्त अपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चाइल्ड लाइन संबंधित बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा प्रदान कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चाइल्ड लाइन के द्वारा विद्यालय भ्रमण आंगनबाड़ी केंद्रों के भ्रमण प्रचार-प्रसार एवं बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता रहता है.

जिला पदाधिकारी द्वारा चाइल्ड लाइन के द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए और भी लगन से कार्य करने के निर्देश दिए गए. कार्यक्रम में निदेशक हरि सिंह के साथ-साथ संतोष भारती अवधेश पाठक के साथ-साथ समन्वयक एवं चाइल्ड लाइन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.



















No comments