Header Ads

बड़ी खबर: मामा जी की नगरी में लगी बापू की चौपाल ..

बापू तकरीबन दो घंटे तक ग्रामीणों के बीच रहे तथा लोगों से बेहद आत्मीयता से मिलते उन्हें राम भक्ति के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराते उनके प्रश्नों को सुनते, उत्तर बताते रहे. लोग भी उनकी बातों को शांत चित्त होकर सुनते तथा आत्मसात करते रहे.

- ग्राम भ्रमण को निकले मोरारी बापू, जनसंवाद कर लोगों को किया अभिभूत.
- राष्ट्रसंत की आत्मीयता देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहनिधि श्रीमन नारायण दास भक्तमाली "मामाजी" महाराज से आत्मीय प्रेम रखने वाले कथा वाचक मोरारी बापू कथा की समाप्ति के पश्चात जहां गंगा के तट पर बनी अपनी कुटी में रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं, संध्या कालीन वेला में लगातार वह आध्यात्म की नगरी बक्सर तथा आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों के बीच पहुंच जा रहे हैं. भगवान राम के कृपा पात्र परम पूज्य बापू को अपने बीच पाना लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है.

बुधवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे चौसा प्रखंड के मिश्रवलिया पहुँच गए. बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे मोरारी बापू को अपने बीच पाकर सुखद आश्चर्य से अभिभूत लोगों की आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा. लोग अब यह नहीं समझ पा रहे थे कि, मोरारी बापू का आतिथ्य करें तो कैसे करें? बापू तकरीबन दो घंटे तक ग्रामीणों के बीच रहे तथा लोगों से बेहद आत्मीयता से मिलते उन्हें राम भक्ति के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराते उनके प्रश्नों को सुनते, उत्तर बताते रहे. लोग भी उनकी बातों को शांत चित्त होकर सुनते तथा आत्मसात करते रहे.

बापू ने मिश्रवलिया गांव में ही लोगों के बीच चौपाल लगा कर उनसे बातें की ततपश्चात पुनः गंगा तट पर बनी अपनी कुटिया में प्रस्थान कर गए. इस दौरान उनके साथ आश्रम के परिकर तथा डॉ. शशांक शेखर, साबित रोहतासवी समेत कई रामभक्त मौके पर मौजूद रहे.



















No comments