Header Ads

वीडियो: जिनको सुनती है पूरी दुनिया, उन्होंने साबित रोहतासवी से सुनी रामायण की चौपाइयां ..

साबित रोहतासवी ने अपनी नज़्मों के माध्यम से अपना परिचय देते हुए उन्हें रामायण की चौपाइयां भी सुनाई जिस पर मोरारी बापू भी वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. उन्होंने साबित रोहतासवी को बक्सर के मलिक मुहम्मद जायसी की संज्ञा देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया.
- ग्राम चौपाल के दौरान साबित रोहतासवी से मुखातिब थे राष्ट्रसंत
- रामायण की चौपाइयां तथा ग़ज़ल सुन वाह-वाह करते रहे बापू.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्र संत मोरारी बापू अपनी चौपाल के दौरान आम जनों की तरह लोगों से मुखातिब थे. इस दौरान उन्होंने साबित रोहतासवी का परिचय पूछा. साबित रोहतासवी ने अपनी नज़्मों के माध्यम से अपना परिचय देते हुए उन्हें रामायण की चौपाइयां भी सुनाई जिस पर मोरारी बापू भी वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. उन्होंने साबित रोहतासवी को बक्सर के मलिक मुहम्मद जायसी की संज्ञा देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया.

बापू से इस तरह की आत्मीयता और सम्मान पाकर प्रफुल्लित साबित रोहतासवी ने कहा कि, बापू का जीवन देखने के पश्चात यह स्पष्ट हो गया कि, वह वाकई राष्ट्र की एक धरोहर हैं. एक सामान्य जन की तरह इस प्रकार लोगों के बीच पहुंच गए जैसे मानो उनसे कितना पुराना संबंध हो. साबित रोहतासवी ने कहा कि, ऐसे संत को बारंबार नमन है.

देखें वीडियो:



















No comments