खुंटहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए राहुल सिंह ने भरा पर्चा ..
कहा कि, अगर उम्मीदवार पढ़ा लिखा हो तो पंचायत की जनता को लाभ होता है. मुझे पूरा विश्वास है अगर राहुल सिंह जीते हैं तो खुंटहा पंचायत के किसान गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ा रहेंगे.
- किया वादा, जीतकर करेंगे किसानों के लिए कई काम
- बोले समर्थक मिथिलेश सिंह शिक्षित उम्मीदवार हैं राहुल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पैक्स चुनाव के लिए काफी गहमागहमी देखी जा रही है. बक्सर सहित पूरे बिहार में पैक्स का चुनाव होना है जिसको लेकर सभी उम्मीदवार अपना अपना नामांकन करा रहे हैं. आज खुंटहा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मंझरिया निवासी राहुल सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन फॉर्म भरा. इस दौरान समाजवादी नेता मिथिलेश सिंह सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.
मौके पर राहुल सिंह ने कहा कि, अगर हम इस चुनाव में जीतते हैं तो हम किसानों के पक्ष में काम करेंगे ताकि, किसानों को दर-दर भटकना न पड़े. मिथिलेश सिंह ने कहा कि, अगर उम्मीदवार पढ़ा लिखा हो तो पंचायत की जनता को लाभ होता है. मुझे पूरा विश्वास है अगर राहुल सिंह जीते हैं तो खुंटहा पंचायत के किसान गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ा रहेंगे. राहुल सिंह के प्रस्तावक श्रीनिवास सिंह उर्फ तिरी सिंह तथा समर्थक जनार्दन सिंह एवं मिथिलेश सिंह थे.
Post a Comment