Header Ads

राम के दर पर पहुंचे रहीम के बंदे ..

कई बार मोरारी बापू अपने प्रवचन के दौरान यह भी कहते रहते हैं कि, राम सिर्फ एक जाति या वर्ग नहीं वह तो सबके हैं. गुरुवार को बापू की कथा के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा परिलक्षित हुआ, जब मोरारी बापू के प्रवचन को सुनने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो का जत्था कथा मंडप में पहुंच गया. 


- मोरारी बापू की कथा के दौरान पहुंचा मुस्लिम धर्मावलंबियों का जत्था.
- परम संत कर रहे हैं अहिल्या उद्धार प्रसंग का वाचन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मोरारी बापू की राम कथा को सुनने के लिए हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम धर्मावलंबियों में भी खासा उत्साह है. कई बार मोरारी बापू अपने प्रवचन के दौरान यह भी कहते रहते हैं कि, राम सिर्फ एक जाति या वर्ग नहीं वह तो सबके हैं. गुरुवार को बापू की कथा के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा परिलक्षित हुआ, जब मोरारी बापू के प्रवचन को सुनने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगो का जत्था कथा मंडप में पहुंच गया. जहां घंटों बैठकर उन्होंने कथा का श्रवण किया कथा प्रसंग के दौरान कई बार वह झूमते भी नजर आए.

मोरारी बापू का प्रवचन सुनने पहुंचे नया बाजार के रहने वाले अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद रफीक, इस्तियाक अली, समीर, सलाहुद्दीन, मो. रसूल, मो. असगर, मो. मेराज खुर्शीद तथा मो. इमामुद्दीन समेत दर्जनों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बताया कि मोरारी बापू की कथा सुनने के बाद उन्हें आत्मिक सुख मिलता है. उन्होंने कहा कि, जब भी मोरारी बापू का बक्सर आगमन होता है वह सपरिवार उनकी कथा का श्रवण करने पहुंच जाते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि, रामलीला तथा रासलीला का भी वह सपरिवार पूर्ण रसस्वादन करते हैं. यह सिलसिला नेहनिधि श्रीमननारायण दास भक्तमाली "मामाजी" महाराज के समय से चला रहा है.



















No comments