Header Ads

पुण्यतिथि पर याद किए गए राजनीतिक संत पंडित जगनारायण त्रिवेदी..

कहा कि, स्व. त्रिवेदी जी गांधीवादी परंपरा के अंतिम राजनेता थे. ये राजनीति के कीचड़ में खिले हुए कमल थे. वह सही अर्थों में राजनीति नहीं बल्कि संत परंपरा के समाजसेवी थे, जो राजनीति के का  कालिख से भरी कोठरी में योग्य निकालने वाले महापुरुष थे. 

- वक्ताओं ने कहा राजनीतिज्ञ नहीं संत थे पंडित जगनारायण त्रिवेदी.
- कांग्रेसजनों ने जताई पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सुप्रसिद्ध गांधीवादी नेता तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पंडित जगनारायण त्रिवेदी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा महान नेता को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

सर्वप्रथम चौक स्थित त्रिवेदी त्रिवेदी कॉम्प्लेक्स परिसर में पंडित जगनारायण त्रिवेदी स्मृति संस्थान एवं भोजपुरी साहित्य मंडल बक्सर के संयुक्त बैनर तले श्रीकृष्ण उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान सर्वप्रथम पंडित त्रिवेदी के तैल चित्र पर आगत अतिथियों ने माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किए.

मौके पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भारवि ने स्व. त्रिवेदी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, स्व. त्रिवेदी जी गांधीवादी परंपरा के अंतिम राजनेता थे. ये राजनीति के कीचड़ में खिले हुए कमल थे. वह सही अर्थों में राजनीति नहीं बल्कि संत परंपरा के समाजसेवी थे, जो राजनीति के का  कालिख से भरी कोठरी में योग्य निकालने वाले महापुरुष थे. मौके पर अनिल त्रिवेदी ने रुंधे कंठ से त्रिवेदी जी की अनेक संस्मरण सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिए.

स्मृति समारोह में डॉ उमाशंकर पांडेय, रामाशंकर दूबे रामप्रवेश यादव,  धनजी पासवान सुरेश जायसवाल, देवेंद्र पाठक अनिल चौबे, विनीत कुमार सिंह,विमलेश कुमार पाठक, राजेश महाराज, रामप्रवेश दूबे, मंगू राम, खुर्शीद आलम, अनुराग राज त्रिवेदी, पंकज दूबे, देव प्रकाश दुबे, प्रेम नारायण अग्निहोत्री, अभिषेक वर्मा, आशुतोष सिंह ने स्व. त्रिवेदी जी को जमीन का गरीबों का नेता बताया.

उधर,  जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पुण्यतिथि के मौके पर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. सभा संचालन की जवाबदेही उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने निभाई. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित त्रिवेदी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी.

जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि, बाबा का दुलार तथा प्यार से भरी वाणी सदैव लोगों के लिए बरसती थी. उनका जीवन दूसरे के लिए समर्पित था. बाबा को पूरे बिहार में बाबा के नाम से आदर प्राप्त था. पंडित त्रिवेदी के जीवन की अच्छाइयों को हम कांग्रेस गण अपना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का संकल्प लें.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक कांत पाठक, पूर्व प्रदेश सचिव उमा शंकर पांडेय, पूर्व संगठन सचिव राहुल आनंद, नरेंद्र शर्मा, राम प्रसन्न तद्विवेदी, राजा रमन पांडेय,  संजय पांडेय, पप्पू दूबे, रामाकांत राय, विनय ओझा, अंकित सिंह, विशाल खरवार, गोपाल जी दूबे, विकास पांडेय, रामस्वरूप अग्रवाल, वीरेंद्र राम, करुणानिधि दुबे, संजय सिंह, अनिवेश कुमार चौबे आदि लोग उपस्थित रहे.

स्वर्गीय पंडित जगनारायण त्रिवेदी की पुण्य तिथि व्यवहार न्यायलय के लाइब्रेरी भवन में भी मनाई गई जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने की तथा संचालन बार कॉउन्सिल के महासचिव गणेश ठाकुर ने किया. मौके पर वक्ताओं ने पंडित त्रिवेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इसके पूर्व सभी ने पंडित त्रिवेदी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया.



















No comments