Header Ads

नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को राजद कार्यकर्ताओं ने दी बधाई ..

राजद नेता पप्पू यादव ने कहा कि, जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता साथियों में खासा उत्साह है. उनके अनुभव, कार्यशैली तथा लगन से पार्टी को नई मजबूती और ऊंचाई प्राप्त होगी. 


- डुमरांव में राजद कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर मनाई खुशी
- कहा जगदानंद सिंह के अनुभव से सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी राजद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक बार पुनः जगदानंद सिंह के पदभार ग्रहण करने पर डुमराँव नगर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पर अबीर गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां बांटकर कर बधाई दी गई. मौके पर राजद नेता पप्पू यादव ने कहा कि, जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता साथियों में खासा उत्साह है. उनके अनुभव, कार्यशैली तथा लगन से पार्टी को नई मजबूती और ऊंचाई प्राप्त होगी. 

उन्होंने कहा कि युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व आगामी का विधानसभा चुनाव में लड़ा जाएगा। सभी विधानसभा की सीटों पर इनके नेतृत्व का खासा प्रभाव पड़ेगा। खासकर शाहाबाद की सभी सीटों पर जगदानंद सिंह का कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ होना चुनाव में फायदेमंद साबित होगा. मौके पर तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सोहराब कुरैशी, समीर हाशमी, इरशाद कुरैशी, ईशा कुरैशी, फिरोज कुरैशी, निजाम अंसारी, आफताब आलम, लड्डू अंसारी, फिरोज खान समेत कई लोग मौजूद थे.



















No comments