Header Ads

चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश पड़ी जीवन पर भारी, प्रशासनिक अधिकारी की मौत ..

ट्रेन को धीरे होता देख श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद मिश्रा उतरने की कोशिश करने लगे. इसी बीच, ट्रेन की गति फिर तेज हो गयी और कामेश्वर प्रसाद का पैर फिसल गया. इससे वह प्लेटफार्म के नीच आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की फ़ाइल इमेज

- ड्यूटी के लिए आते वक्त चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में हुआ हादसा
- घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन, डीएम समेत अधिकारियों ने जताया दुःख.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई. दरअसल, शुक्रवार को दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर जयनगर-उधना एक्सप्रेस से कट कर पटना निवासी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिला के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर बीडीओ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. इधर, मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि, ब्रह्मपुर प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर तैनात पटना के कंकड़बाग निवासी कामेश्वर प्रसाद मिश्रा शुक्रवार को पटना से जयनगर-उधना एक्सप्रेस से ड्यूटी करने के लिए बक्सर आ रहे थे. जैसे ही ट्रेन रघुनाथपुर पहुंची, तो ट्रेन धीरे हो गयी. ट्रेन को धीरे होता देख श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद मिश्रा उतरने की कोशिश करने लगे. इसी बीच, ट्रेन की गति फिर तेज हो गयी और कामेश्वर प्रसाद का पैर फिसल गया. इससे वह प्लेटफार्म के नीच आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय यात्रियों ने घटना की सूचना आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक को दी. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. 

मौके पर उपस्थित यात्रियों ने आरपीएफ को बताया कि, यह ब्रह्मपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद हैं. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर बीडीओं को दी. बीडीओ ने सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजनों को सूचना दी. जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मृतक अधिकारी की पत्नी तथा अन्य परिजन बक्सर पहुंच गए. इस दौरान अस्पताल में जिलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी भी पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से मिलकर दुख जताया. साथ ही हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया.



















No comments