Header Ads

काउंटडाउन नाइट 2020 के द्वारा आज रात नववर्ष के भव्य स्वागत की है तैयारी

इस बार साल के अंत में 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत के लिए काउंट डाउन नाइट 2020 के नाम से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. जो कि संध्या 8:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक चलेगा. जिसमें लाइव म्यूजिक, डीजे डांस, डिनर, मॉकटेल, गेम्स आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. 

- पटना की मशहूर बैंड सिविल-रेज के कलाकार बिखेरेंगे जलवा.
- होटल वैष्णवी क्लॉक में आयोजित है कार्यक्रम


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया साल आने वाला है, जिसको लेकर के कई जगह कई कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते हैं. परंतु इस वर्ष खास कार्यक्रमों में से एक  कार्यक्रम बाइपास रोड स्थित होटल वैष्णवी क्लार्क्स में नए साल के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसका आयोजन  इवेंट क्लिक के द्वारा कराया जा रहा है. 

यह संस्था पिछले कुछ सालों से अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रही है. इस बार साल के अंत में 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत के लिए काउंट डाउन नाइट 2020 के नाम से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. जो कि संध्या 8:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक चलेगा. जिसमें लाइव म्यूजिक, डीजे डांस, डिनर, मॉकटेल, गेम्स आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. 

इस मौके पर पटना की फेमस बैंड टीम सिविल रेज आ रही है जो युवाओं के लिए काफी ही आकर्षण का केंद्र रहेगी. मध्य रात्रि में केक काटकर के नए साल का स्वागत भी किया जाएगा. जानकारी देते हुए इवेंट क्लिक्स के संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि, इस आयोजन में शामिल होने के लिए न्यूनतम शुल्क में डिनर के साथ इस इवेंट का मजा लिया जा सकता है. बच्चों के लिए विशेष छूट है.













No comments