रविकांत मेमोरियल क्रिकेट: आइपीएल खिलाड़ी के साथ पहुँची कोलकाता ने मुजफ्फरपुर को हराया ..
इन लोगों के अलावे मुजफ्फरपुर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों के आंकड़े को छूने में सफल नहीं रहा. कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आलोक शर्मा ने तीन, सोनू वह हर्षित ने 2-2 और अरुण ने 1 विकेट चटकाए.
- पूर्वी के क्वार्टर फाइनल में 62 रनों से हुई जीत
- दिल्ली और कानपुर के बीच में खेला जाएगा दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव में एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल-बी के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में कोलकाता ने मुजफ्फरपुर की टीम पर 52 रनों से जीत दर्ज की. मैच की शुरुआत में उद्घाटन डुमरांव थानाध्यक्ष संतोष यादव के साथ-साथ धर्मेंद्र सिंह आदि ने किया. तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय गान के साथ मैच की विधिवत शुरुआत की गई.
कोलकाता व मुजफ्फरपुर के बीच खेले गए मैच में कोलकाता ने टॉस जीते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की टीम की तरफ से मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम 2016 के सदस्य रह चुके दीपक पूनिया ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 8 रन बनाए वहीं चंद्रपाल ने नाबाद 48, शुभम ने 14, आलोक ने 12 रन बटोरे. मुजफ्फरपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तुषार व पप्पू ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, आशीष व दीपक ने एक-एक विकेट चटकाए. कोलकाता ने 25 ओवर खेलते हुए 6 विकेट गंवाकर 163 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिछले वर्ष की विजेता टीम मुजफ्फरपुर की तरफ से हिमांशु ने 21, रजनीश ने 32 रन बनाए. इन लोगों के अलावे मुजफ्फरपुर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों के आंकड़े को छूने में सफल नहीं रहा. कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आलोक शर्मा ने तीन, सोनू वह हर्षित ने 2-2 और अरुण ने 1 विकेट चटकाए. मुजफ्फरपुर की टीम 20.2 ओवर में ही 111 रन बनाकर सिमट गई. इस प्रकार कोलकाता ने 52 रनों से मैच में जीत दर्ज कराई.
मैच में अंपायर के रूप में वेदप्रकाश व राजीव कमल मिश्र मौजूद रहे. दिल्ली से चलकर आए योगेंद्र चतुर्वेदी व मनोज कुमार ने कमेंटेटर के रूप में दर्शकों का मनोरंजन किया. वहीं, ऑनलाइन स्कोरर के रूप में चेतन व ऑफलाइन स्कोरर की भूमिका अभिषेक ओझा ने निभाई.
मैच का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण लवली इंटरप्राइजेज के द्वारा किया गया. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लिबास कलेक्शन के प्रोपराइटर नंद जी सिंह के द्वारा कोलकाता के हर्षित कौशिक को प्रदान किया गया जिन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली और दो विकेट भी चटकाए. पूल-बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार को दिल्ली और कानपुर के बीच में खेला जाएगा.
सोमवार को खेले गए मैच में उदय शंकर अम्बष्ठ, सुरेश सिंह, वकारुत जामा, संजीव कुमार, बाबा यादव, भगवान जी वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विनोद वर्मा उपस्थित रहे. बता दें कि, पूल-ए की तरफ से दानापुर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.
Post a Comment