Header Ads

क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में नन्हे कलाकारों ने दिखाया हुनर ..

बताया कि, प्रभु यीशु का जीवन सभी को प्रेम, दया, करुणा का भाव अपने अंतर्मन में समाहित करने की प्रेरणा देता है. बच्चों को भी प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. 
पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चे

- विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया था क्रिसमस सेलिब्रेशन
- प्रभु यीशु मसीह के जीवन से प्रेरणा लेने की कही गई बात

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आगामी क्रिसमस को लेकर नगर के विभिन्न विद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पाण्डेयपट्टी स्थित लोयला स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन  के दौरान बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में क्रिसमस-ट्री कथा सांता क्लॉस के चित्र बनाने वाले नन्हे कलाकारों को पुरस्कृत किया गया. तत्पश्चात केक काटकर प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्या समीक्षा तिवारी ने बताया कि, प्रभु यीशु का जीवन सभी को प्रेम, दया, करुणा का भाव अपने अंतर्मन में समाहित करने की प्रेरणा देता है. बच्चों को भी प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर स्कूल की शिक्षिका रूपा सहाय, कृति वर्मा, अंबिका दुबे, प्रियंका कुमारी, राकेश निराला, अमृतलाल सिंह, ज्ञानचंद कुमार, शोभा कुमारी, अलका कुमारी, शुभम जायसवाल समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.
लोयोला केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाते बच्चे

उधर, नगर के जासो रोड स्थित गोलंबर के समीप रेडवुड स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. बच्चे सांता क्लाॅज की वेश में मनमोहक लग रहे थे. इस दौरान स्कूल परिसर में  एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक कुंदन सिंह ने किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने  बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इसी उपलक्ष में क्रिसमस डे मनाया जाता है.नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ने जिंगल बेल-जिंगल बेल गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी. पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं घंटियों तथा क्रिसमस ट्री से सजाया. वही बच्चों ने अपनी सांता की थैली से वर्ग के अन्य बच्चों को टॉफीयां बांटी. जूनियर केजी वर्ग के बच्चों ने विश यू मेरी क्रिसमस का संदेश सभी बच्चों को दिया. आज के कार्यक्रम में बच्चों ने क्रिसमस डे के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और एक से बढ़कर एक क्रिसमस डे से संबंधित पेंटिंग बनाई तथा सभी को क्रिसमस की बधाई दी.
रेड वुड स्कूल में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते प्राचार्य व अन्य

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की निर्देशक, को-ऑर्डिनेटर  एवं सह संचालक एवं सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को क्रिसमस एवं नववर्ष की बधाई दी. 

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इन्द्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.
















No comments