Header Ads

ईंट-भट्ठा में ब्लास्ट, मालिक समेत आधा दर्जन घायल, एक रेफर..

अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक एक जोरदार धमाके के साथ चिमनी में ब्लास्ट हो गया जिससे कि, चिमनी ऊपर से 10 फीट से अधिक टूटकर नीचे गिर गई. इस घटना में नीचे खड़े ईंट भट्ठा मालिक निर्मल भारती और निर्मल पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं, चिमनी मैकेनिक अयोध्या गोस्वामी के साथ-साथ अन्य चार मजदूर जख्मी हो गए हैं. 

- डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालुपुर में हुई घटना.
- आधा दर्जन हुए घायल एक को किया गया रेफर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालुपुर गांव में ईट भट्ठा चिमनी के ब्लॉस्ट करने से भट्ठा मालिक समेत चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं, चिमनी मालिक को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकालूपुर के रहने वाले निर्मल भारती उर्फ निर्मल पहलवान अपने ईंट-भट्ठे में ईंटों को पकाने के लिए आग जलवाने की प्रक्रिया पूरी करा रहे थे. मौके पर मैकेनिक अयोध्या गोस्वामी के साथ-साथ मालिक निर्मल पहलवान स्वयं उपस्थित थे. जैसे ही चिमनी में आग जलाई गई आग का धुआं चिमनी के सहारे ऊपर निकलने के बजाय अंदर ही फैलने लगा. अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक एक जोरदार धमाके के साथ चिमनी में ब्लास्ट हो गया जिससे कि, चिमनी ऊपर से 10 फीट से अधिक टूटकर नीचे गिर गई. इस घटना में नीचे खड़े ईंट भट्ठा मालिक निर्मल भारती और निर्मल पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं, चिमनी मैकेनिक अयोध्या गोस्वामी के साथ-साथ अन्य चार मजदूर जख्मी हो गए हैं. 

सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि ईट भट्ठा मालिक को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनके छाती तथा कंधे की हड्डियां टूट गई है. बताया जा रहा है कि, ईट भट्ठा मालिक निर्मल पहलवान ईंट-भट्ठा संघ के उपाध्यक्ष तथा काफी व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं.
















No comments