500 रुपये के फेर में लटका हुआ था अतिथि शिक्षकों का भुगतान, डीएम ने दिया डीपीओ के वेतन बंदी का आदेश ..
जिलाधिकारी ने कहा है. कि 29 नवंबर को अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि, इस पर उचित कार्रवाई की जाए जिस पर उन्होंने (डीपीओ ने) शीघ्र ही कार्रवाई की जाने की बात कही थी.
- वेतन भुगतान के साथ स्पष्टीकरण जमा कराने के दिए निर्देश.
- स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक बंद रहेगा वेतन.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान मामले में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने एक बड़ा फैसला लेते हुए डीपीओ के वेतन बंद करने का पत्र निर्गत किया है. इस बाबत जारी किए गए अपने पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है. कि 29 नवंबर को अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि, इस पर उचित कार्रवाई की जाए जिस पर उन्होंने (डीपीओ ने) शीघ्र ही कार्रवाई की जाने की बात कही थी. लेकिन, अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है. ऐसे में उन्होंने शीघ्र ही अतिथि शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के साथ-साथ विलंब के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण स्वीकृत जाने तक उन्होंने डीपीओ का वेतन बंद किए जाने का आदेश दिया है.
500 रुपये की मांग को लेकर लटका था भुगतान:
बताया जा रहा है कि, अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे विलंब अवैध वसूली नहीं हो पाने के कारण हो रहा है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीपीओ कार्यालय के एक कर्मी द्वारा वेतन भुगतान के लिए प्रति शिक्षक 500 रुपये की राशि बतौर घूस मांगी जा रही थी. जिसका भुगतान नहीं किए जाने के कारण वेतन भुगतान लटकाया गया.
बताया जा रहा है कि, इन भ्रष्टाचारियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है कि, डीपीओ के द्वारा निर्देशित किए जाने के बावजूद अब तक वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा था बहरहाल, जिलाधिकारी के सख्त रवैया के पश्चात एक बार फिर अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान की आस जगी है.
Post a Comment