Header Ads

112 घंटे बाद सुपुर्द-ए-खाक हुई युवती की लाश, हत्यारे अब तक गिरफ्त से बाहर ..

पुलिस ने शव को केंद्रीय कारा के पीछे स्थित खाली जमीन में ले जाकर दफना दिया. पहले तकरीबन 72 घंटे बीतने के बाद ही शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी लेकिन, पहचान के लिए कुछ लोगों के आने की सूचना पर शव को रोक दिया गया था.

- बक्सर के कुकुढ़ा में मिली थी युवती की अधजली लाश
- अब तक अंधेरे में तीर मार रही पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकड़ा में मिली युवती की अधजली लाश मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है। तकरीबन 112 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो युवती के परिजनों की पहचान हो सकी है ना ही हत्या के कारणों का खुलासा. ऐसे में पुलिस ने शव को केंद्रीय कारा के पीछे स्थित खाली जमीन में ले जाकर दफना दिया. पहले तकरीबन 72 घंटे बीतने के बाद ही शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी लेकिन, पहचान के लिए कुछ लोगों के आने की सूचना पर शव को रोक दिया गया था.

मामले में जानकारी देते हुए बक्सर एसपी ने बताया कि, अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. जिसके कारण अभी हमारे हाथ कुछ भी ऐसा नहीं लगा है. जिस बूते पर केस में कुछ कहा जा सके. हालांकि, एसपी ने कहा कि, इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है. इसके अलावा कई लोगों के फोन से कॉल भी आए हैं और कई लोगों ने आकर युवती के शव को देखा भी है लेकिन अब तक पहचान सुनिश्चित नहीं हो पाई है.

आपको बताते चलें कि पिछले 3 दिसंबर को जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव बाधार से एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया था जिसे गोली मारने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए आग के हवाले कर दिया गया था. आशंका जताई जा रही थी कि, युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया है. हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

हैदराबाद कांड में आरोपियों को पुलिस के द्वारा इनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद लोगों को यह लग रहा है कि, वहां पीड़िता को न्याय मिल गया है, लेकिन बक्सर के इस मामले में पीड़िता को न्याय कब मिलेगा इसको लेकर अब भी सवाल कायम है. बक्सर का मामला इसलिए भी और पेचीदा हो गया है क्योंकि, अब तक न तो पीड़िता की पहचान हो पाई है और ना ही आरोपियों की. मामले में पुलिसया अनुसंधान जस का तस वहीं खड़ा है. ऐसे में अब पुलिस के मामले को सुलझाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.
















No comments