Header Ads

यंग स्टार क्रिकेट क्लब को दूसरा झटका, एमवी क्लब को पहली जीत, अब 18 से होगा मैच ..

इसी टीम के अभिषेक ने भी भी नाबाद 25 रन ठोंके. अन्य खिलाड़ियों में कप्तान नन्दन ने 20 रन व विश्वास ने भी 15 रनों का सहयोग किया. इस प्रकार टीम ने 28.5 ओवर के खेल में आवश्यक रन जुटाकर मैच में अपनी पहली जीत दर्ज कर लिए.

-  धीरज ने उखाड़े तीन विकेट और टीम को 14 रनों का दिया सहयोग.
- फैज मेमोरियल क्रिकेट को लेकर अब 17 तक नहीं होगा लीग मैच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  किला मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग मैच में न्यू यंग स्टार क्लब को रविवार को दूसरा झटका लगा जब महर्षि विशामित्र क्लब ने 3 विकेट से हरा दिया. हालांकि, क्लब की यह पहली जीत है. जिसमें धीरज ने प्रतिद्वंदी टीम के जहां 3 बल्लेबाजों के विकेट उखाड़े. वहीं, टीम के लिए 14 रनों का सहयोग भी किया. इसी टीम के अभिषेक ने भी भी नाबाद 25 रन ठोंके. अन्य खिलाड़ियों में कप्तान नन्दन ने 20 रन व विश्वास ने भी 15 रनों का सहयोग किया. इस प्रकार टीम ने 28.5 ओवर के खेल में आवश्यक रन जुटाकर मैच में अपनी पहली जीत दर्ज कर लिए.

इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने अपने सभी विकेट खोकर 19.2 ओवर में 109 रन बनाए. जिसमें टीम को अतिरिक्त के रूप में भी 38 रनों का योगदान प्राप्त हुआ. लेकिन, टीम के एक मात्र खिलाडी सत्या (43 रन) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक नहीं बना सके. बल्कि, टीम जहां क्षेत्ररक्षण के रूप में प्रतिद्वंदी टीम से मजबूत दिखी. वहीं, अमित  ने अच्छी गेंदबाजी करे हुए 4 विकेट चटकाए. जबकि, टीम के बॉलरों में दीपक ने 2 तथा जितेंद्र ने भी 1 विकेट प्राप्त किए. परन्तु, इस टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी को लेकर दर्शकों को काफी निराश किया. इधर, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि फैज मेमोरियल कप को लेकर मैदान को तैयार किया जाना है. इस कारण जूनियर डिवीजन के बाकी सभी लीग मैच 17 जनवरी के बाद से होंगे.


















No comments