Header Ads

कार्यपालक सहायक सेवा संघ की नई जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन ..

साथ ही फरवरी 2020 में संभावित हड़ताल तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के मानदेय राशि में विभिन्नता के संबंध में चर्चा की गई तथा सरकार से सभी कार्यपालक सहायकों के मानदेय के रूप में दी जाने वाली राशि में एकरूपता लाने के संबंध में आदेश दिए जाने हेतु अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. 

- ससमय मानदेय नहीं दिए जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी को दी जाएगी सूचना.
- कहा, ससमय मानदेय तथा अन्य मांगों पर विचार नहीं करने पर होगा आंदोलन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय कमलदह पोखर के समीप स्थित पार्क में जिला पंचायती राज आरटीपीएस, बिजली लोक शिकायत निवारण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति, मनरेगा, स्वास्थ्य, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, आईसीडीएस, खनन, भवन निर्माण एवं अन्य विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों की एक बैठक दिन में 11 बजे से आहूत की गई। बैठक में कार्यपालक सहायकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा नए जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष के पद पर दीनानाथ सिंह, सचिव पद पर सुशील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर रवि शंकर तथा मीडिया प्रभारी के पद पर राकेश कुमार का चयन किया गया. इसके अतिरिक्त पांच जिला उपाध्यक्ष, 11 प्रखंड प्रभारी, दो अनुमंडल तथा एक समाहरणालय प्रभारी का चयन किया गया. 

बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक सहायकों हेतु एक आपदा कोष बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही फरवरी 2020 में संभावित हड़ताल तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के मानदेय राशि में विभिन्नता के संबंध में चर्चा की गई तथा सरकार से सभी कार्यपालक सहायकों के मानदेय के रूप में दी जाने वाली राशि में एकरूपता लाने के संबंध में आदेश दिए जाने हेतु अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि, आवंटन राशि उपलब्ध होने के बाद भी ससमय मानदेय नहीं दिया जाता है तो इस संबंध में जिला पदाधिकारी एवं अपने नियंत्रण विभाग को सूचित करने का कार्य किया जाएगा. बैठक में उपस्थित कार्यपालक सहायकों में सच्चिदानंद, राजेश कुमार चौबे, विजय कुमार, अक्षय कुमार, अमित कुमार, गंगा सागर, कृष्णा कुमार, लाल बचन भारती, बादशाह अंसारी, कमलेश कुमार, सैफ अहमद, इमरान एवं अन्य विभागों के सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे.


















No comments