Header Ads

बैंक में पैसों की निकासी करने पहुंचे व्यक्ति से उचक्के ने झटके 50 हजार रुपये ..

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो इस घटना को अंजाम देते उचक्के की तस्वीर सामने आई, जिसके बाद उचक्के की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी है पुलिस
- चौसा एसबीआई में हुई वारदात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा में भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक के झोले से एक उचक्के द्वारा 50 हज़ार रुपये की उड़ा लिए गए. बताया जा रहा है कि, ग्राहक ने बैंक से पैसों की निकासी की थी. जिसके बाद वह अपना पासबुक अपडेट करा रहे थे. इसी बीच उचक्के ने उनके झोले से रुपयों को निकाल लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो इस घटना को अंजाम देते उचक्के की तस्वीर सामने आई, जिसके बाद उचक्के की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव के रहने वाले जय राम साह स्टेट बैंक की शाखा से रुपयों की निकासी के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान रुपयों की निकासी के पश्चात वह अपने पासबुक को अपडेट कराने लगे. तभी मौके का फायदा उठाकर एक उचक्के के द्वारा उनके झोले से 50 हज़ार रुपये की निकासी कर ली गई. हालांकि, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाद में ग्राहक की सूचना पर शाखा प्रबंधक के द्वारा थाने की पुलिस को बुलाया गया तथा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्के की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा उचक्का आसपास का ही प्रतीत हो रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


















No comments