नावानगर में लूट के दौरान बाइक में लगा दी आग ..
इसी बीच जैसे ही वह बैजनाथपुर टोला के समीप पहुंचे वहां पहले से खड़े पांच की संख्या में युवकों ने उन्हें रोक लिया तथा उनसे 28 हज़ार 500 रुपये लूट लिए. यही नहीं उन्होंने उनकी बाइक में भी आग लगा दी. चालक ने सभी की पहचान करने की बात कही है.
- मलियाबाग में खड़ा कर घर वापस जा रहा था चालक
- नामजद अभियुक्तों पर लग रहा है आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर टोला के समीप एक ट्रक चालक से नामजद अभियुक्तों के द्वारा 28 हज़ार 500 रुपये लूट लिए जाने तथा फिर उसकी बाइक में आग लगा देने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना के फूलपुर के रहने वाले अजय यादव ट्रक चालक हैं तथा मलियाबाग में अपनी ट्रक खरीद कर वह अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही वह बैजनाथपुर टोला के समीप पहुंचे वहां पहले से खड़े पांच की संख्या में युवकों ने उन्हें रोक लिया तथा उनसे 28 हज़ार 500 रुपये लूट लिए. यही नहीं उन्होंने उनकी बाइक में भी आग लगा दी. चालक ने सभी की पहचान करने की बात कही है.
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी से पूछने पर उन्होंने बताया कि, इस प्रकार के घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने चौकीदार को भेजकर मामले की जांच करने की बात कही है. हालांकि, मामले में किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं मिला है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि, जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया जा रहा है उसके साथ चालक का पूर्व का विवाद रहा है.
Post a Comment