Header Ads

जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कपूरी ठाकुर को किया नमन ..

बताया कि, कर्पूरी जी का चिर परिचित नारा था, "अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो"... उन्होंने कहा कि, कर्पूरी ठाकुर जी के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. 

- विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दी गई पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि.
- साहस ईमानदारी तथा जीवन से सीख लेने की कहीं बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया. जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने कहा कि, वह अपने साहस और ईमानदारी के कारण बिहार के जन-जन तक पहुंचे जिसके कारण उन्हें जननायक की उपाधि से विभूषित किया गया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्ण अली अल्बर्ट ने बताया कि, कर्पूरी जी का चिर परिचित नारा था, "अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो"... उन्होंने कहा कि, कर्पूरी ठाकुर जी के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. मौके पर अखिलेश मंडल, मंगल सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिव शंकर ठाकुर, मुकेश कुमार, मदन सिंह, जगन्नाथ राम, नेहा भारती, शशिकांता, सत्येंद्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए. 

प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार सिंह ने की तथा मंच संचालक जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र राम ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, देर ही सही लेकिन जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया जाना चाहिए ताकि, उनके व्यक्तित्व के साथ न्याय हो सके. कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार, हरी दर्शन वर्मा, सोमेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, रंजन सिन्हा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रुस्तम, सोनू खान, सुरेंद्र पाल, ईश्वर दयाल, श्रीराम पांडेय, प्रदीप शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें गरीबों शोषितों का नेता बताया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि, कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर ही पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार चल रहे हैं. मौके पर रामाशंकर यादव, उपाध्यक्ष रवि राज गुप्ता, प्रवक्ता राघवेंद्र उज्जैन, भृगुनाथ रजक, हरेंद्र सिंह, चैंपियन श्याम वर्मा, विमलेंद्र कुमार, बबलू, उपेंद्र भारती, मोहम्मद औरंगजेब, संतोष कुमार मिश्र, तौफीक खान समेत कई लोग मौजूद थे.


















No comments