Header Ads

आयकर जागरूकता को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला ..

अधिवक्ताओं से भी अनुरोध किया गया कि, वह करदाताओं को सभी प्रकार की कानूनी जानकारी समय-समय पर प्रदान करते रहे ताकि वह भुगतान ससमय कर सके. 

- सेल्फ टैक्स एसेसमेंट, रेगुलर टैक्स आदि के बारे में हुई चर्चा.
- आयकर की सही गणना के साथ साथ उचित समय पर अग्रिम भुगतान की दी गई जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आयकर विभाग की ओर से स्थानीय आयकर कार्यालय में आयकर अधिकारी अर्जुन राय के निर्देशन पर एक जागरूकता शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ता, करदाता, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम के तहत आयकर के विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. 

आयकर अधिकारी ने आयकर के प्रावधानों तथा अग्रिम कर, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स, रेगुलर टैक्स आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर करदाताओं से आग्रह किया गया कि सभी करदाता आयकर के कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए अपने आय की सही गणना कर उचित समय पर अग्रिम कर का भुगतान करें और कानूनी प्रावधान का लाभ लें. मौके पर करदाताओं को बताया गया कि, वह सेल्फ टैक्स एसेसमेंट को भी सही ढंग से करें साथ ही करंट एवं एरियर टैक्सेस को बिना विलंब जमा करने का आग्रह भी करदाताओं से किया गया.

मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं से भी अनुरोध किया गया कि, वह करदाताओं को सभी प्रकार की कानूनी जानकारी समय-समय पर प्रदान करते रहे ताकि वह भुगतान ससमय कर सके. कार्यक्रम में आयकर अधिकारी अर्जुन राय के साथ साथ आयकर निरीक्षक भास्कर कुमार, वरीय टैक्स सहायक रोशन कुमार सिंह, टैक्स सहायक अंजू कुमारी, आरा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत मिश्रा, वरीय इनकम टैक्स अधिवक्ता एनपी लोहिया, अधिवक्ता अमित लोहिया, रमेश पांडेय, सुरेश संगम, सत्यदेव प्रसाद, दीपक अग्रवाल, सोनू पांडेय, के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे.


















No comments