एसपी ने कर्तव्यहीन नावानगर थानाध्यक्ष को किया निलंबित ..
जिसके बाद थानाध्यक्ष पर घूस लेकर ट्रक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था जिसके बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालक को गुलाब का फूल प्रदान करते थानाध्यक्ष जुनैद आलम |
- दुर्घटना के बाद चालक द्वारा ट्रक लेकर भागने के बाद हुई कार्रवाई
- थानाध्यक्ष ने दी सफाई, कहा-घायल युवक का इलाज कराने की थी प्राथमिकता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम को कर्तव्य हीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, बुधवार की सुबह ट्रक दुर्घटना के पश्चात ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर भागने में सफल हो गया था जिसके बाद थानाध्यक्ष पर घूस लेकर ट्रक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था जिसके बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
उधर, मामले में थानाध्यक्ष ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वह दुर्घटना में घायल युवक का इलाज कराने के लिए उसे लेकर अस्पताल गए हुए थे. इसी का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा.
Post a Comment