सिख श्रद्धालुओं पर हुए हमले के विरोध में फूंका गया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला ..
जिसके बाद पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए.
- भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- लगे पाकिस्तान विरोधी नारे, हमले की हुई निंदा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा द्वारा स्थानीय कुँवर सिंह चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया.
दरअसल, पाकिस्तान के करतारपुर ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर श्रद्धालुओं के ऊपर पत्थरबाजी के साथ-साथ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना से भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित थे. जिसके बाद पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिख गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी के साथ ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर पाकिस्तान ने अपने मानसिक दिवालियापन एवं अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी सोच को जगजाहिर कर दिया है. इस घृणित सोच एवं कायराना हरकत का भाजपा विरोध करती है.
मौके पर राय, विनोद राय, बैकुंठ नाथ शर्मा, शिवजी खेमका, हिमांशु चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, रमेश वर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अजय वर्मा, श्रीमन तिवारी, धनंजय राय, पुनीत सिंह, निर्भय राय, मदन जी दुबे, निकू तिवारी, प्रदीप दुबे, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, विपुल राय, गोविंद जी, मिथुन दुबे, सत्येंद्र दुबे, प्रमोद सिंह, हरिशंकर गुप्ता, धनंजय मिश्र, हीरामन पासवान, कमलेश्वर सिंह, सुनील सिंह, आनंद सिंह, विवेकानंद तिवारी, तारा चंद शर्मा, विकास कायस्थ, ज्वाला सैनी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment