तीसरे दिन की परीक्षा में 54 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
वहीं, दूसरी पाली निर्धारित समय अनुसार शुरू हुई. इस परीक्षा में जहां 1819 परीक्षार्थी शामिल होने थे. वहीं, 1785 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार दूसरी पाली में कुल 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
- उड़नदस्ता की टीम करती रही निरीक्षण सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम
- नहीं सामने आया कदाचार का कोई भी मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के 25 केंद्रों पर संचालित इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार का कोई कदाचार का मामला सामने नहीं आया.
जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, पहली पाली में कुल 1164 परीक्षार्थी शामिल होने थे जिनमें कुल उपस्थिति 1144 रही. इस प्रकार 20 परीक्षार्थी प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली के दौरान कहीं से भी किसी तरह का कदाचार सामने नहीं आया. वहीं, दूसरी पाली निर्धारित समय अनुसार शुरू हुई. इस परीक्षा में जहां 1819 परीक्षार्थी शामिल होने थे. वहीं, 1785 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार दूसरी पाली में कुल 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
उड़नदस्ता के पदाधिकारी करते रहे निरीक्षण:
जिला प्रशासन द्वारा इंटर परीक्षा में कदाचार रोकने को ले गठित किये गये उड़न दस्ता दल के पदाधिकारी अपने अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी करते रहे.
निषेधाज्ञा का पूर्ण रूप से हुआ पालन:
बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा के तीसरे दिन दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में लागू निषेधाज्ञा का पालन अभिभावकों द्वारा पूर्ण रूप से किया गया. अभिभावक परीक्षा केन्द्रों के आस पास नहीं दिखायी पड़े. परीक्षा केन्द्रों के पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
Post a Comment