Header Ads

पशु टीकाकर्मियों ने की चतुर्थ वर्ग के पद पर बहाली की मांग ..

सभी को केवल उसी का भुगतान मिलता है. ऐसे में बाकी के दिनों में सभी वैक्सीनेटर को बेकार बैठना पड़ता है. अब सरकार यदि उन्हें चतुर्थ वर्गीय पद पर बहाल कर देती है तो उनके पास जीविकोपार्जन का एक साधन हो जाएगा.

- किला मैदान में की बैठक, कहा- जीविकोपार्जन के लिए आवश्यक है स्थायित्व
- मौजूद रहे जिले भर के सभी टीकाकरण कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किला मैदान में वैक्सीनेटर संघ की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार राकेश के द्वारा की गई. मौके पर जिला सचिव कृष्णा ठाकुर, श्रवण, प्रधान जी, दिनेश, नरेंद्र, सुमन, अमित, वीर बहादुर समेत सभी निजी वैक्सीनेटर मौजूद रहे.

मौके पर सभी टीकाकरण कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि, पशुपालन विभाग में चतुर्थ वर्ग के पद पर उनकी बहाली की जाए क्योंकि, उन लोगों के पास टीकाकरण छोड़कर कोई दूसरा कार्य नहीं है. लेकिन, टीकाकरण का कार्य 1 वर्ष में केवल चार बार ही होता है जो कि, तकरीबन 15 दिनों का कार्य होता है. सभी को केवल उसी का भुगतान मिलता है. ऐसे में बाकी के दिनों में सभी वैक्सीनेटर को बेकार बैठना पड़ता है. अब सरकार यदि उन्हें चतुर्थ वर्गीय पद पर बहाल कर देती है तो उनके पास जीविकोपार्जन का एक साधन हो जाएगा.















No comments