Header Ads

जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह की पहल से कामयाब हुआ बक्सर का युवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो में हुआ चयन ..

उन्होंने बताया कि, उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो में फॉर्म भरा था. जिसकी परीक्षा के बाद उन्होंने उसका इंटरव्यू दिया और उस इंटरव्यू में उनका सलेक्शन हो गया. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय शारदा कारखाने तथा जिलाधिकारी को दिया है.

- एमपी हाई स्कूल में स्थापित शारदा कारखाने में प्राप्त किया था प्रशिक्षण
- इंटेलिजेंस ब्यूरो के इंटरव्यू में मिली सफलता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह की पहल पर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए स्थापित किए गए शारदा कारखाने की मदद से एक युवक ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने में सफलता पाई है. इस बाबत दीपक पांडेय नामक युवक ने एसडीएम के माध्यम से दी गई जानकारी में बताया है कि, वह शारदा कारखाने में प्रतियोगी परीक्षाओं तथा साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए जाते थे. जिससे कि, उन्हें काफी सहायता मिली. उन्होंने बताया कि, उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो में फॉर्म भरा था. जिसकी परीक्षा के बाद उन्होंने उसका इंटरव्यू दिया और उस इंटरव्यू में उनका सलेक्शन हो गया. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय शारदा कारखाने तथा जिलाधिकारी को दिया है.

बता दें कि, मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग तथा बक्सर के एमपी हाई स्कूल में स्थापित किए गए शारदा कारखाने में दिया जा रहा है. यहां जिले के तमाम अधिकारी पहुंचकर विद्यार्थियों को न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं बल्कि, उनके साथ अपने अनुभवों को भी साझा करते हैं. एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने जिले के तमाम युवाओं से अपील की है कि, वह प्रशासनिक पहल का लाभ उठाकर अपने कैरियर को भी एक नई ऊंचाई देने का प्रयास करें.











No comments