Header Ads

जान पहचान के लोगों ने ही पूर्व मेजर के पुत्र से लूट लिए ढाई लाख रुपये, किया घायल ..

गाड़ी रूकने के बाद पहले उन लोगों के साथ कहा सुनी हुयी. इसके बाद उन लोगों ने मिलकर पुत्र और उसके साथी को लाठी डंडे एवं लोहे के धारदार हथियार से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. साथ ही उनके पास मौजूद ढाई लाख रुपये भी लूट लिए. 

- पुलिस को नहीं दी गई जानकारी इलाज के लिए घायल को लेकर वाराणसी रवाना
- राजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर बाजार के समीप हुई घटना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर बाजार के पास लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है. इस वारदात में बक्सर से घर लौट रहे ट्रक मालिक के पुत्र ढाई लाख रुपए लूट लिए गए हैं. हालांकि, इस बाबत पुलिस को अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.


मामले में पीड़ित के पिता के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र के सौरी गाँव के रहने वाले पूर्व मेज़र के पुत्र अनिकेत कुमार सिंह एवं उनके एक अन्य साथी अजय सिंह स्कोर्पियो पर सवार होकर बक्सर से गांव की तरफ लौट रहे थे. दरअसल, पूर्व मेजर अब कुछ ट्रकों का संचालन कराते हैं. बुधवार को उनका पुत्र अनिकेत ट्रक चालकों से अपने ट्रक का किराया लेने के लिए बक्सर गये थे. जहां से ट्रक का वसूला हुआ ढाई लाख रुपया वह स्कोर्पियो वाहन से पैसा लेकर गांव लौट रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी ईसापुर बाजार के पास गाड़ी पहुंची तभी पहले से मौजूद लगभग आधा दर्जन लोगों ने गाड़ी को रोका. गाड़ी रूकने के बाद पहले उन लोगों के साथ कहा सुनी हुयी. इसके बाद उन लोगों ने मिलकर पुत्र और उसके साथी को लाठी डंडे एवं लोहे के धारदार हथियार से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया. साथ ही उनके पास मौजूद ढाई लाख रुपये भी लूट लिए. 

पूर्व मेजर ने बताया है कि, घटना की खबर मिलते ही जब वह भी घटनास्थल पर पहुँचे तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर गले में पड़ा सोने का छीन लिया. घटना के बाद उनके पुत्र के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद अनिकेत सिंह एवं अजय सिंह को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. 

दूसरी तरफ, मामले को लेकर पूर्व मेजर शशिभूषण सिंह के द्वारा सोनपा गाँव के सत्या सिंह उर्फ सत्येन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह तथा पलियाँ के सुनील कुमार को आरोपित बनाया गया है.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, मामले में उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.











No comments