रफ्तार का कहर: दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर ..
इस हादसे में दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. मौके पर मौजूद पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज यादव ने घटना की सूचना पुलिस सिविल सर्जन एसडीएम को देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया उनके साथ जिला परिषद सदस्य बसंती देवी भी मौजूद थी.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के समीप हुआ था हादसा.
- वाराणसी में इलाज के दौरान हुई घायल की मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के समीप दो बाइकों की आमने सामने सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में एक युवक ने दम तोड़ दिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी महेंद्र साह(40 वर्ष) किसी काम से बक्सर की तरफ आ रहे थे. जबकि, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कनकनरायणपुर निवासी रंजीत यादव(23 वर्ष) बक्सर से अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी दानी कुटिया के समीप दोनों बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार दूर जा गिरे. मौके पर मौजूद पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज यादव ने घटना की सूचना पुलिस सिविल सर्जन एसडीएम को देते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया उनके साथ जिला परिषद सदस्य बसंती देवी भी मौजूद थी.
बाद में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया जिन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां एक घायल रंजीत यादव की मौत हो गई वहीं दूसरे का गंभीर स्थिति में इलाज किया जा रहा है.
युवक की मौत की घटना पर पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज यादव ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि, बताया कि, घायलों का इलाज देर से हुआ जिसके कारण युवक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि, बक्सर सदर अस्पताल में स्थिति यह थी कि, ना तो टांके लगाने के लिए धागे थे और ना ही रुई. ऐसे में उन्होंने स्वयं खरीद कर आवश्यक चीजें चिकित्सकों को प्रदान की. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर दुख जताया है. उन्होंने बताया है कि, जिस युवक की मौत हुई है वह अपने एक 14 वर्षीय भाई का एकमात्र सहारा था. उसके पिता तथा माता की मौत पूर्व में दुर्घटना में ही हुई थी.
Post a Comment