Header Ads

डीएम का निर्देश: तीन सदस्यीय टीम करे निरीक्षण, हटाए जाए अनावश्यक ब्रेकर, खंभो पर लगे रिफ्लेक्टर ..

विभागीय निर्देश आलोक में तीखे मोड़ों के किनारे अवस्थित पेड़ों के तनों को चूने से चिन्हित करवाने को कहा गया वहीं, खंभों पर रिफ्लेक्टर भी लगाने की बात कही गई ताकि रात्रि कालीन बेला में वाहन चालन के दौरान दुर्घटना की आशंका ना हो.

- एक-एक कर विभिन्न विषयों पर डीएम ने की सड़क सुरक्षा की समीक्षा
- कहा, नियमित दुर्घटना वाले स्थलों पर किए जाए सुरक्षा के इंतजाम.
- डीटीओ ने दी जानकारी- बिना स्पीड गवर्नर के नहीं चलते हैं स्कूली, वाहन भारी वाहन चालकों को मिलता है प्रशिक्षण


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला अधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई बैठक में एजेंडावार विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी विभागीय सड़कों पर अवस्थित अनावश्यक स्पीड ब्रेकर की पहचान कर उन्हें अविलंब प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया ताकि समीक्षा के पश्चात सभी स्पीड ब्रेकर को हटाने का आदेश पारित किया जा सके. इस कार्य में उनके साथ थाना प्रभारी एवं एमवीआई भी रहेंगे. विभागीय निर्देश आलोक में तीखे मोड़ों के किनारे अवस्थित पेड़ों के तनों को चूने से चिन्हित करवाने को कहा गया वहीं, खंभों पर रिफ्लेक्टर भी लगाने की बात कही गई ताकि रात्रि कालीन बेला में वाहन चालन के दौरान दुर्घटना की आशंका ना हो.

प्रत्येक शनिवार को पूर्ववत हेलमेट एवं सीट बेल्ट की विशेष जांच अभियान जारी रखने की बात कही गई. वहीं, जिन जगहों पर अक्सर वाहन दुर्घटनाएं होती है वैसे स्थलों की पहचान कर यातायात के नियमों के तहत सुरक्षा के विशेष इंतजाम वहां किए जाने की बात डीएम द्वारा निर्देशित की गई.

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि, पूर्व के वर्षो की अपेक्षा में वाहन दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. डीटीओ ने बैठक में जानकारी दी कि, सभी मध्यम वर्ग, भारी वर्ग के मालवाहक सभी यात्री वाहक एवं सभी स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर लगाने के पश्चात ही दुरुस्ती प्रमाण पत्र मोटरयान निरीक्षक के द्वारा निर्गत किया जाता है. आईडीटीआर औरंगाबाद में भारी वाहन चालन हेतु प्रशिक्षण के लिए निशुल्क चलाए जाने की भी जानकारी दी गई. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ही चालकों को लाइसेंस निर्गत किए जाने की जानकारी दी गई. सड़क दुर्घटनाओं में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन के लिए वर्ष 2020 में दीपक पांडेय के नाम की अनुशंसा परिवहन विभाग से की गई है वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के उपाय पर चर्चा की गई. परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि उनके द्वारा बस एसोसिएशन एवं ऑटो चालक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने को कहा गया है.

बैठक में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा, बक्सर तथा डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार एवं के के सिंह, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.














No comments