Header Ads

वीडियो: 90 फीसद अनुदान पर किसानों को मिलेंगे सब्जी के पौधे, बक्सर से भागलपुर तक गंगा किनारे बनेगा जैविक कॉरिडोर ..

यह जानकारी सहायक उद्यान निदेशक दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि, सरकार के द्वारा सभी निबंधित किसानों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. जिसमें उन्हें केवल 10 फीसद भुगतान कर सब्जी के पौधे प्रदान किए जाएंगे.

- सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल 
- कोई भी निबंधित किसान कर सकते हैं आवेदन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार के द्वारा ऐसे कृषक को जो सब्जी की खेती करते हैं उन्हें विभिन्न सब्जियों के पौधे 90 फीसद अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने की योजना है. यह जानकारी सहायक उद्यान निदेशक दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि, सरकार के द्वारा सभी निबंधित किसानों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. जिसमें उन्हें केवल 10 फीसद भुगतान कर सब्जी के पौधे प्रदान किए जाएंगे.

बताया जा रहा है कि, पारंपरिक खेती में नुकसान झेल रहे किसान सब्जी की खेती में कम दिनों में ही बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. सरकार की इस योजना को राज्य के गंगा सीमावर्ती जिलों में शुरू किया जा रहा है बाद में इसे अन्य जिलों में भी विस्तार दिया जाएगा.


बक्सर से भागलपुर तक गंगा नदी के किनारे बनेगा "जैविक कॉरिडोर":

कृषि मंत्री प्रेम कुमार के निर्देश पर राज्य के बक्सर से भागलपुर जिले तक गंगा नदी के किनारे यह "जैविक कॉरिडोर" विकसित किया जा रहा है. उद्यानिक उत्पाद विकास योजना के तहत सब्जियों को उपजाने वाले किसानों को न सिर्फ अनुदानित कीमत पर पौधे प्रदान किए जाएंगे बल्कि, उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलने पर उत्पाद की प्रसंस्करण इकाई की स्थापना भी की जाएगी. जिसके लिए सरकार 90 फीसद अनुदान (10 लाख रुपये तक के निवेश में 9 लाख रुपये) देगी. ताकि, किसान अपने उत्पाद का प्रसंस्करण, पैकेजिंग और ब्रांडिंग कर सीधे विपणन कर सकें.

किसानों को मिलेंगे उन्नत किस्म के पौधे:

इस बाबत जिला सहायक उद्यान निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि, उद्यानिक उत्पाद विकास योजना के अंतर्गत किसानों को यह लाभ दिया जा रहा है, जिसमें शंकर, विदेशी तथा उन्नत किस्म के पौधों की खरीद के लिए किसानों को अनुदान पूरा किया जाएगा. बताया कि, उन्नत किस्म के टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा तथा चेरी इत्यादि पौधे किसानों को दिए जा रहे हैं. उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि, देश की तथा चंडी में इस तरह के पौधों का उत्पादन किया जा रहा है. किसानों को सबसे पहले हॉर्टिकल्चर की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ता है तत्पश्चात उन्हें पौधे प्रदान कर दिए जाते हैं.

उद्यान विभाग की वेबसाइट पर निबंधित किसान कर सकते हैं आवेदन:

पदाधिकारी ने बताया कि, इसके लिए निबंधित किसानों को उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर पौधों को पाने के लिए आवेदन करना होगा. जिसके बाद उन्हें अनुदानित दर पर आसानी से पौधे उपलब्ध हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त चाहे तो सीधे विभाग में भी संपर्क कर सकते हैं.

एक दो माह में ही प्राप्त होगी बेहतर आमदनी:

उन्होंने बताया कि, किसानों को सब्जी की खेती से एक-दो माह के अंदर ही बेहतर आमदनी प्राप्त हो जाती है. वहीं, बाज़ार ने सब्जी की पर्याप्त उपलब्धता भी होती है. ऐसे में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार की यह एक बेहतर पहल है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह इस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो.

कहते हैं अधिकारी:

उद्यान विकास योजना के अंतर्गत सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किया बेहतरीन पहल है जिससे जुड़ कर किसान लाभान्वित हो सकते हैं.

दीपक कुमार
सहायक निदेशक, उद्यान
वीडियो: 













No comments