लूट की योजना को पुलिस ने किया विफल, हथियार संग तीन गिरफ्तार ..
तभी डिहरी गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को जाते देखा गया. पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे. जिन्हें पीछा करते हुए पकड़ लिया गया.
- राजपुर पुलिस की है कार्रवाई.
- लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे अपराधी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लूट की एक वारदात होने से पूर्व ही पुलिस ने उसे विफल कर दिया. उस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-रामगढ़ पथ पर बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने लोडेड कट्टा बरामद किया है. राजपुर थाना क्षेत्र पुलिस फिलहाल अपराधियों से पूछताछ में लगी है.
पुलिस गश्ती के दौरान तीन को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, शनिवार की देर रात 10 बजे पुलिस चौसा-रामगढ़ पथ पर गश्त में निकली थी. तभी डिहरी गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को जाते देखा गया. पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे. जिन्हें पीछा करते हुए पकड़ लिया गया.
कमर से मिला लोडेड कट्टा
युवकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के न्यायीपुर निवासी दीपक दुबे तथा राजपुर थाना के डिहरी गांव निवासी विवेक चौबे और विक्की चौबे के रूप में की गई है. तलाशी के क्रम में दीपक दुबे की कमर से एक लोडेड कट्टा बरामद करने के साथ ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक डिहरी मार्ग पर किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे, उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Post a Comment