Header Ads

क्रिकेट के विवाद में युवाओं के गुट ने लहराए हथियार, ग्रामीणों ने खदेड़ा, एक को पकड़ा ..

युवकों ने बुधवार को पसहरा पहुंचकर तथा हवा में हथियार लहराते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया हालांकि, लोगों ने अराजकता फैला रहे युवकों को दौड़ा दिया तथा उनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

- इटाढ़ी थाना के पसहरा गांव की है घटना.
- खेखसी गांव के युवाओं के साथ हुआ था विवाद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसहरा गांव में बुधवार को उस वक्त स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई जब क्रिकेट खेलने के पुराने विवाद में  युवाओं के दो गुट आमने-सामने आ गए, जिसमें एक गुट के करीब दर्जनभर युवाओं ने पिस्टल लहराते हुए अराजकता फैलाने का प्रयास किया. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों द्वारा उन युवाओं को खदेड़ दिया गया तथा एक युवा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना के पसहरा तथा खेखसी गांव के युवाओं के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था बताया यह भी जा रहा है कि, मामला पसहरा गांव में हुई छेड़खानी की घटना से से जुड़ा हुआ था. उसी मामले को लेकर खेखसी गांव के युवकों ने बुधवार को पसहरा पहुंचकर तथा हवा में हथियार लहराते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया हालांकि, लोगों ने अराजकता फैला रहे युवकों को दौड़ा दिया तथा उनमें से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, क्रिकेट खेल के दौरान हुए विवाद में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों के द्वारा मामले में आवेदन दिया जा रहा है इसके बाद पकड़े गए युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.












No comments