Header Ads

Buxar Top News: कर्तव्य में कोताही नहीं बरते शिक्षक- सदर विधायक |





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने सदर प्रखंड के बरुना पंचायत के बिठलपुर प्राथमिक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा नव निर्मित वर्ग कक्षों का उद्घाटन किया |
इस अवसर पर बोलते हुए सदर विधायक ने कहा कि बेहतर शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है | बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों की यह जिम्मेवारी है कि वे बच्चों को शिक्षा देने के अपने कर्तव्य में जरा भी कोताही नहीं बरते वहीँ अभिभावकों का भी यह कर्तव्य है वे अपने बच्चों के पढाई के प्रति सजग रहे | उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बहुत ज्यादा संसाधनों से लैस विद्यालयों में पढने वाले ही जीवन में सफ़ल होते हो | कई ऐसे उदाहरण हैं कि बच्चे कम संसाधनों वालों विद्यालयों से पढ़ कर बच्चे देश में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि अगर आप बच्चों को विद्यालय भेजते हैं तो यह भी देखें कि वहाँ पढाई हो रही है या नहीं |
कार्यक्रम के दौरान विधायक समेत अन्य अतिथियों को शाल तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कामेश्वर पाण्डेय, झुन्ना शुक्ला, मुरारी मिश्रा, संतोष पाण्डेय, मंटू तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे |
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामजिक कार्यकर्ता माधो सिंह ने की तथा मंच सञ्चालन शिक्षक कमलेश कुमार ने किया | मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रमुख विनय तिवारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी आरती, संकुम समन्वयक विजय शंकर ओझा, बीडीसी जितेन्द्र यादव, शिक्षक दुर्ग मांगे, हरीनारायण, विवेक सिंह, अरविन्द सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित थे |


No comments