Header Ads

Buxar Top News: मजदूर नेता के बिगड़े बोल - कहा अम्बेडकर नहीं होते तो दलित को नहीं होता वोट देने का अधिकार ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 126 वी जयंती के अवसर पर चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन, बक्सर के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। इसमे सभा को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि अम्बेडकर के बताये रास्ते पर देश आगे बढ़ सकता है।

डॉ. मनोज के बोल यहाँ तक तो ठीक थे मगर अचानक उनके बोल बिगड़ गए |

उन्होंने आगे कहा कि" यदि डॉक्टर अम्बेडकर नहीं रहते तो गरीब ,पिछड़ा,दलित और अकलियत को वोट देने से वंचित कर दिया जाता।" उन्होंने यह भी कहा कि "पूरे देश मे विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अम्बेडकर जयंती मनाकर उनके वोट बैंको को ठगने की साजिश मे चल रही है।" हालांकि, उनकी बातों से यही प्रतीत हुआ कि उन्होंने अपने आप को इस साजिश से अलग बताया | उन्होंने आगे कहा कि अभी तक अम्बेडकर ने आरक्षण का प्रावधान संविधान में किया था उसका 10 प्रतिशत भी देश और प्रदेश में राज करने वाले नेता लागू नही कर पाए। आज भी अम्बेडकर साहब का आरक्षण के मुद्दे पर जो सपना था  वह अधूरा है।
मजे की बात यह रही कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भी उनकी बातों से कोई ऐतराज नहीं रहा |
इस मौके पर कैप्टन यमुना सिंह, मुस्तफा, रमेश चौरसिया, नितेश उपाध्याय, हरिशंकर राम, कैलाश राम, आदेश, आकाश, सोनू उपाध्याय, मंगलदेव पासवान,सलीम, विनोद कुमार, लक्ष्मण बहेलिया इत्यादि लोग मौजूद थे।
देखा जाए तो इसी तरह लोगों को बाँट कर अपनी अपनी राजनितिक रोटी सेंकने वालों की कमी नहीं है | उसी क्रम में  आज एक और नाम सामने आ गया | उनके बयान से कहीं न कहीं समाज में नफरत का ज़हर भरने की कोशिश की जा रही है | बहरहाल, इस तरह के बयान कहीं न कही उन स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान है जिन्होंने जाति-वर्ग से उपर उठ कर देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराया था | ऐसी  परिस्थितियां देखकर यही कहा जा है कि अब तो भगवान ही भला करे इस देश का ...

No comments