Header Ads

Buxar Top News: बिहार सरकार ने हड़पा 15 माह का वेतन तो आक्रोशित हुए कर्मी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार द्वारा 1 अप्रैल से सातवां वेतन का आर्थिक लाभ देने के फैसले से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, जिसका विरोध बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा शुक्रवार को कर्मचारियों ने समहरणालय के समक्ष किया। जब जिला के सैकड़ो कर्मचारियों ने बिहार सरकार द्वारा 15 माह का वेतन हड़पने, ठेका, अनुबंध के कर्मचारियों को नियमित नहीं करने, समान काम का समान वेतन, नई पेंशन बंद कर पुरानी चालू करने सहित राज्य प्रदर्शन के दौरान सौंपे गए मांगों पर विचार नहीं कर एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, जिलामंत्री अरूण कुमार ओझा एवं गोपगुअ के महामंत्री महेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब छठवां वेतन के विसंगतियों को दूर नहीं करना तथा संघों द्वारा समर्पित मांगों पर ध्यान नहीं देना था तो आयोग की क्या जरूरत थी। प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताया गया कि 1 जनवरी 2016 से आर्थिक लाभ दिया जाय तथा ठेका अनुबंध समाप्त कर नियमित किया जाय। अन्यथा बाध्य होकर 27 मई को राज्य की बैठक के बाद आन्दोलन का र्निणय लिया जाएगा। इस दौरान अमरनाथ सिंह, भगवान पाल, आनन्द सिंह, दीपक वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन, अशोक राम, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, लाल बहादुर, प्रतीमा कुमारी, रेणु शर्मा, लिलावती देवी, गोपाल पाठक, रमेश पाण्डेय, अविनाश कुमार, सुरेन्द्र, विनोद श्रीवास्तव, राहुल सिंह, त्रिपुरारी, नित्यानन्द समेत अन्य शामिल रहे।


No comments