Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: शराब बरामदगी पर दिया जायेगा मृत्युदंड - जिलाधिकारी |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी रमण कुमार ने जिले में सम्पूर्ण शराबबंदी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग कर सम्पूर्ण शराबंदी को लेकर सख्त र्निदेश जारी किया गया। जिसके बाद जिले में लगातार छापेमारी जारी है। नगर परिषद् चुनाव के बाद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही पिछले 1 अप्रैल से लेकर अबतक जिले में शराब का सेवन या बिक्री के आरोप में कुल 160 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। इसके साथ ही 46 वाहनों को जब्त किया गया है। कुल 1048 प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराबंदी को लेकर उत्पाद विभाग एवं पुलिस द्वारा लगभग 4000 छापेमारी की गई है। सरकार द्वारा इस मामले की सुनवाई हेतु विशेष न्यायालय का भी गठन किया जा चुका है। 110 मामलो में चार्जशाीट जारी किया गया है। पूर्ण शराबंदी के मामले में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर भी कार्रवाई की गई है इस मामले में पुलिसकर्मी भगन सोरेन समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी व पदाधिकारी निलंबित हो चुके है। इस मामले में कानून के अनुसार 10 वर्ष की सजा या आजीवन का भी प्रावधान है साथ ही अगर किसी के पास मिलावटी शराब बरामद होती है तो उस व्यक्ति को मृत्युदंड भी दिया जा सकता है | हाल के दिनों में नौजवान वर्ग के साथ महिलाओं को बरगलाकर शराब के धंधे में संलिप्त किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य की समृद्धि, सामाजिक समरसता के लिए एवं अपने परिवार की खुशहाली के लिए शराब का सेवन छोड़ने की जरूरत है। 

No comments