Buxar Top News: पकड़े गए अन्तर्राज्यीय वाहन चोर का खुलासा, बक्सर ही नहीं बालियाँ तथा गाजीपुर में भी सक्रीय है गिरोह ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला में हुई विभिन्न वाहन चोरियों में
शामिल औद्योगिक थानाक्षेत्र के बड़कागाँव का रहने जैनुद्दीन मियां को सोमवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत
किया गया |
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि रघुनाथपुर
रेलवे स्टेशन से चोरी की बोलेरो के साथ पकड़े गए अपराधी ने सिमरी समेत जिले के कई
जगहों से हुई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है | उन्होंने बताया कि सिमरी
पेट्रोल पम्प के पास से हुई गाड़ी चोरी के दौरान इसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में
कैद हो गयी थी जिसके आधार पुलिस ने जांच शुरू की थी |
उन्होंने बताया कि उक्त चोर तथा उसका गैंग सिर्फ बक्सर जिले में ही
नहीं बल्कि, बालियाँ तथा गाजीपुर में भी सक्रीय है | इसकी गिरफ्तारी भी जिस गाड़ी
के साथ हुई है वह भी चोरी की गाड़ी है | पहले गाड़ी का रंग लाल था बाद में इस शातिर
चोर ने गाड़ी का रंग सफ़ेद करवा दिया | डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर ने
बताया है कि उसकी गिरोह में कई अन्तर्राज्यीय चोर भी शामिल हैं | ये सभी चोर इतने
शातिर हैं कि चोरी के बाद पूरी गाड़ी का नक्शा ही बदल देते हैं | उन्होंने बताया कि
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का पता लगाने की कोशिश की जा रही
है |
Post a Comment