Header Ads

Buxar Top News: ... तो इस लिए कर डाली एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन नृशंस हत्याएं !



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी ही भाभी तथा भतीजे-भतीजी की हत्या करने वाला अभियुक्त आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया |
इस विषय में डुमराँव डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल की रात ब्रह्मपुर थाना के बसवर गांव में विशंभर पासवान नामक इस व्यक्ति नेे अपनी भाभी दुर्गावती देवी (35 वर्ष), तथा उसके दो बच्चों रागिनी (1 वर्ष) तथा अमित (6 वर्ष) को मार डाला था | अगले दिन सुबह में जब इस घटना का खुलासा हुआ तो घर के साथ साथ गाँव के भी लोग दहल गए थे | इस मामले को लेकर मृतका के हीरालाल पासवान ने मामला दर्ज कराया था |
हत्यारे चाचा ने मासूमों कोे गला रेत मारा डाला था। डीएसपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि हत्या के बाद वह गाँव के आस पास ही छिप कर रह रहा था | रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह गाँव में ही देखा गया है | जिसके आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी गिरफ्तारी की |
नृशंस हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले इस अपराधी की हालत फटेहाल भिखारियों जैसी हो गयी है | जिस वक्त यह पकड़ा गया यह मैले-कुचैली बनियान में था | उन्होंने बताया कि इस अपराधी की हालत भी मानसिक विक्षिप्त भी लग  रहा है | हालांकि, उसने यह स्वीकार किया है कि उसकी बुरी नीयत अपनी भाभी पर थी उसने कई बार उसको गलत सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव भी डाला लेकिन उसने हर बार साफ़ तौर पर इनकार कर दिया यहीं नहीं उसने पति से शिकायत करने की धमकी भी दे दी | जिससे नाराज होकर उसने फैसला किया कि वह उसकी हत्या कर देगा | 1 अप्रैल की रात जब वह भाभी के कमरे में दाखिल हुआ और उस पर वार करने लगा तो बच्चे भी जाग गए जिसके बाद वे किसी से कुछ न कह पाए इसलिए उसने उनकी भी हत्या कर दी |  

No comments