Header Ads

Buxar Top News: मोटरसाईकिल के लिए ले ली जान, ससुराल आए युवक की पीट-पीट कर हत्या ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आधुनिकतावादी इस दौर में लॉग इन की संवेदनाएं किस प्रकार मर गयी हैं इसका नमूना सोमवार को देखने को मिला | मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र कुदरतीपुर (जरिगांवा) में ससुराल आए युवक की मामूली विवाद में लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी |
इस विषय में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के भांवरकोल थानान्तर्गत सोनाढ़ी गाँव का रहने वाला सोभनाथ बीन पिता- रामवृक्ष बीन अपने ससुराल कुदरतीपुर, जरिगांवा आया था | दरअसल उसका छोटा भाई मुन्ना बीन यहीं बस गया है | मुन्ना बीन की बेटी की शादी इसी सप्ताह 7 मई को होने वाली थी उसी को लेकर वह जरिगांवा आया हुआ था | इसी दरम्यान उसे किसी काम से बक्सर बाज़ार जाना था जिसके लिए वह गाँव के एक व्यक्ति से मांग कर उसकी बाइक ले गया था | दुर्भाग्यवश लौटते वक्त दुर्घटना में बाइक का हेडलाइट टूट गयी थी | इसी बात के विवाद को लेकर उनलोगों ने उससे बहस करनी शुरू की | मामला बहस से मारपीट तक जा पहुंचा और उनलोगों ने सोभनाथ की हत्या कर दी |
ग्रामीण सूत्रों की माने तो सोभनाथ गाँव के ही सुखलाल बीन के यहाँ रिश्तेदारी में आए गुड्डू नामक व्यक्ति बाइक मांग कर ले गया था | और बाइक के हेडलाइट टूटने से नाराज़ सुखलाल बीन के परिवार वालों जिसमें धर्मराज, बीन, विक्की समेत ग्यारह लोग शामिल थे उसकी हत्या कर दी |  
हालांकि, थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी पीड़ित परिवार वालों के तरफ से कोइ फर्द बयान नहीं दिया गया है |
वहीँ इस घटना ने सभी के सामने यह सवाल छोड़ दिया है कि क्या आज के दौर में इंसान के जीवन की कीमत इतनी सस्ती हो गयी है ...


No comments