Buxar Top News: पहली बार बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने माँ कुलदेवी को किया नमन..
- गारा चौबे वंश के वंशज हैं राज्य मंत्री.
- सपरिवार की माँ कुलदेवी की पूजा-अर्चना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पहली बार बक्सर आने के क्रम में अपने पैतृक गांव गारा में चौबे वंश की कुलदेवी की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ में दोनों पुत्र अर्जित और अविरल एवं बड़ी पुत्रवधु विजेता ने भी पूजा अर्चना की तथा माँ कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश ने बताया कि राज्य मंत्री गारा के चौबे वंश के वंशज हैं.
Post a Comment