Buxar Top News: व्यवसायी पर गोली चलाने में हत्यारोपी धीरज समेत पाँच अपराधियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज..
- दुकान के सामने बाइक खड़ी करने के कारण हुआ था विवाद.
- दहशत कायम रखने के लिए दिया घटना को अंजाम.
- जेल में बंद अपराधी के इशारे पर दिया गया वारदात को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव गोली कांड में तीन नामजद एवं दो अज्ञात पर पीड़ित ने डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
गुरुवार को दवा व्यवसायी के प्रतिष्ठान के बाहर रात्रि दस बजे के लगभग बाइक सवार हथियारबन्द अपराधी बाइक रोक कर व्यवसायी पर गोलियां बरसाने लगे. संयोगवश गोली किसी को नही लगी. उस समय व्यवसायी सुधीर दयाल व् कर्मी गुंजन दुकान में बैठे हुए थे. व्यवसायी सुधीर दयाल के बयान के मुताबिक पांच माह पहले कुख्यात धीरज मिश्रा से दुकान के आगे बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके परिणामस्वरुप इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में धीरज मिश्र, मंगल तिवारी, सुमित गुप्ता एवं दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Post a Comment