Header Ads

Buxar Top News: तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की हुई बैठक, चौसा पंम्प नहर के ट्रांसफार्मर, सड़कों की मरम्मति, डुमराँव शहीद स्मारक में प्रतिमा लगाने समेत दिए गए कई निर्देश.



  • - तकनीकी पदाधिकारियों की हुई बैठक.
  • - हर घर नल योजना के तहत 741 वार्डों के घरों में शीघ्र लगाए जाएंगे नल.
  • - बीडीओ, सीओ के आवासों के मरम्मति में आएगी तेजी. 
  • - सड़क मरम्मति में तेजी लाने का निर्देश. हर माह हो निरीक्षण.
  • -  डुमराँव शहीद स्मारक में प्रतिमा लगाने के लिए निकाली जाएगी निविदा.
  • - अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के लिए अगले वर्ष तक नहर किनारे बन जाएंगे आवास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक की। समाहरणालय में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चौसा में जहां जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही. वहीं, खराब हुई सड़कों की स्थिति ठीक करने के लिए भी निर्देशित किया. डुमराँव में शहीद स्मारक पार्क में निविदा निकाल कर प्रतिमा स्थापित करने तथा नहर के किनारे अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के लिए आवास जुलाई 2018 तक निर्माण पूरा करा लेने के निर्देश दिए. इससे पूर्व उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों से बैठक से दो दिन पूर्व अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन सुपुर्द करने का निर्देश दिया.

चौसा में पिछले काफी दिनों से ट्रांसफार्मर नहीं रहने के कारण भूमि का पटवन प्रभावित हो रहा है. बावजूद विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि, इसको लेकर वहां के किसान आंदोलन भी कर चुके हैं। बताया जाता है कि चौसा पंप नहर से वहां एक हजार हेक्टेयर भूमि का पटवन होता है। जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को जल्द वहां ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया. बैठक में बक्सर व डुमरांव अंतर्गत ग्रामीण विकास से संबंधित सड़कों के निर्माण की समीक्षा की गई तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. इस दौरान पांच वर्ष से अधिक की सड़कों की जांच कर उनका अद्यतन प्रतिवेदन देने तथा खराब हो चुकी सड़कों की निविदा निकाल शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में पुल निर्माण निगम, लघु सिंचाई विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं बिजली विभाग के एक-एक कार्य की समीक्षा की गई तथा उचित निर्देश के साथ सभी अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा के साथ सभी संबंधित तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घर-घर नल का जल के तहत 741 वार्डो के घरों में कार्य कराया जाना है। इसके तहत शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर लक्ष्य के अनुरुप शीघ्र कार्य आरंभ करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. साथ ही अगली बैठक में उपलब्धि की रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए कहा. इस क्रम में जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग की भी समीक्षा की तथा प्रखंडों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी आदि के आवास व कार्यालयों की जांच कर मरम्मत का कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जेल में चल रहे निर्माण कार्य की जांच एक कमेटी द्वारा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जेल की दीवार की ऊंचाई हर हाल में 21 फीट रखना है.














No comments